images 13 1 - अमेठी के थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसकर्मियों और परिजनों के सामने लिए सात फेरे।

अमेठी के थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसकर्मियों और परिजनों के सामने लिए सात फेरे।

अमेठी - उत्तरप्रदेश
अमेठी के थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसकर्मियों और परिजनों के सामने लिए सात फेरे।
images 13 1 - अमेठी के थाने में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसकर्मियों और परिजनों के सामने लिए सात फेरे।
अमेठी।
उत्तर प्रदेश के जिले अमेठ एक अनोखा मामला सामने आया है जिसको देखकर और सुनकर सभी आश्चर्यचकित हैं, अपने अभी तक आपने बड़े बड़े मैरिज लॉन और घरों में होने वाली शादियों को देखा होगा, लेकिन अमेठी में एक प्रेमी जोड़े का पुलिस ने थाने में विवाह करवाया है,बकायदा शादी की रस्म थाने में हुई है जिसके बाद दोनों ने भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानकर सात फेरे लिए, पुलिस के अलावा परिवार के लोग भी इस विवाह के साक्षी बने हैं।
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी के जायस थाने का है और यहां इसी थाना क्षेत्र के ओदारी चौराहा के रहने वाले एक राजेन्द्र कुमार थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया की उसकी बेटी का जामो थाना क्षेत्र के पूरे तेजी गोरियाबाद के रहने वाले युवक मोहित कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा है,जिसके बाद उसने शादी करने का वादा किया, लेकिन अब युवक शादी करने का वादा करने के बाद अब मुकर रहा है,पिता का कहना था कि उसकी बेटी की शादी उसी लड़के के साथ हो जाए नहीं, तो उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होगी।
वहीं शिकायत मिलने के बाद जायस पुलिस ने युवक और उसके परिजनों को थाने पर बुलाया और युवक को शादी करने के लिए समझाया,घंटों बाद युवक शादी के लिए राजी हो गया, जिसके बाद दोनों की शादी जायस थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में सकुशल संपन्न कराई गई, शादी के बाद दोनों पक्षों ने अमेठी पुलिस का आभार जताया।
वहीं इस पूरे मामले पर जायस थाना प्रभारी ने बताया की लंबे समय से शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद था,इसके बाद शिकायत मिली तो पूरे मामले की जांच कर विवाद को शांत कराया गया है और दोनों का विवाह कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर में करा दिया गया है,दोनों एक साथ रहने को राजी हैं कोई भी विवाद दोनों परिवारों के बीच नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *