अमित शाह की पत्नी ने किए श्रीरामलला के दर्शन।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीरामनगरी में भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह परिवार के आठ सदस्यों के साथ अयोध्या पहुंची।अमित शाह की पत्नी सोनल शाह परिवार के आठ सदस्यों के साथ बुधवार को ट्रेन के माध्यम से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां से कड़ी सुरक्षा में श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन के लिए पहुंची, श्रीरामनगरी अयोध्या में भारी भीड़ के बीच परिवार की सुरक्षा को देखते हुए इस पूरी यात्रा को गुप्त रखा गया।
हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने बताया कि बुधवार शाम को ही अमित शाह की पत्नी अपने परिवार के साथ गुप्त रूप से श्रीहनुमानगढ़ी में दर्शन करने पहुंची थी, लगभग 20 मिनट मंदिर परिसर में दर्शन के बाद चली गई, इसके पहले बेटे जय शाह भी श्रीरामनगरी अयोध्या श्रीराम मंदिर दर्शन पूजन कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार के लोग भी कुछ दिन पहले गुजरात से अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन किया था।