20250129 220853 - अमानीगंज में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की खब्बू तिवारी की जमकर तारीफ।

अमानीगंज में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की खब्बू तिवारी की जमकर तारीफ।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

अमानीगंज में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की खब्बू तिवारी की जमकर तारीफ।

20250129 220853 - अमानीगंज में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की खब्बू तिवारी की जमकर तारीफ।

मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अहम भूमिका निभा रहे, इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी) की जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जमकर तारीफ की, पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी) के संयोजन में हुई जनसभा में पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह भीड़ और उत्साह देख गदगद हो गए। कहा गारंटी से कह सकता हूं,जातिवाद क्षेत्रवाद परिवारवाद वंशवाद से ऊपर उठकर जनता जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में आज अमानीगंज में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी रहे। जनसभा में ऐतिहासिक भीड़ हुई जिसमें ब्राह्मण समाज के अलावा सर्व समाज के लोग थे।

20250129 220901 - अमानीगंज में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की खब्बू तिवारी की जमकर तारीफ।

पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी (खब्बू तिवारी) ने अपने संबोधन में कहा कि विगत 25-30 वर्षों से मेरा मिल्कीपुर से बहुत गहरा नाता है। मिल्कीपुर की जनता के मान सम्मान के लिए हमेशा हम तत्पर रहते हैं। हमें पता है कि मिल्कीपुर के लोग मेरे दुख में दुखी और सुख में खुशी होते हैं। कहा जब तक मेरी सांस है तब तक आपके मान-सम्मान पर कहीं से कोई आंच नहीं आने देंगे। उन्होंने उपस्थित जनता से हाथ उठाकर चंद्रभान पासवान को विजय दिलाने का संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *