nakli khad beej ke khilaf karywahi - अमानीगंज में नकली खाद का जखीरा बरामद

अमानीगंज में नकली खाद का जखीरा बरामद

अमानीगंज-अयोध्या

अमानीगंज में नकली खाद का जखीरा बरामद|

nakli khad beej ke khilaf karywahi - अमानीगंज में नकली खाद का जखीरा बरामद

अयोध्या|

जिले के कृषि उपनिदेशक ने छापेमारी कर सैकड़ों बोरी नकली डीएपी व सैकड़ों बोरी नकली पोटाश बरामद की है। इस दौरान ब्रांडेड कंपनियां कृभको, इफको व एनएफएल की खाली नई बोरियां भी बरामद हुई हैं। छापेमारी के दौरान बोरी सिलने वाली सिलाई मशीन भी बरामद की गयी।
कृषि उप निदेशक एसके त्रिपाठी ने छापा मारकर कार्रवाई की ,जिसके बाद सम्बंधित दूकान को सील कर दिया गया है।
ये पूरी कार्रवाई थाना खंडासा के अमानीगंज में पंचवली खाद भंडार के ऊपर की गयी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी की जा रही है, साथ ही खबर है कि अभी और भी खाद की दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *