beceb16b6b9ab2ef6a4550d4739684621665468430782584 original - अब डराने लगा डेंगू 10 दिन में 233 मरीज

अब डराने लगा डेंगू 10 दिन में 233 मरीज

अयोध्या आस-पास

अब डराने लगा डेंगू 10 दिन में 233 मरीज

संक्रामक रोगों का कहर, जिला अस्पताल में फुल हुए 2 वार्ड ,429 हुई डेंगू मरीजों की संख्या।

beceb16b6b9ab2ef6a4550d4739684621665468430782584 original - अब डराने लगा डेंगू 10 दिन में 233 मरीज

अयोध्या|

अयोध्या पखवाड़े भर पूर्व हुई बारिश से जगह-जगह हुए जलभराव से जिले में मच्छर जनित रोगों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है | इन दिनों जिला अस्पताल व दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर संक्रामक रोगों की चपेट में आए मरीजों से पटा पड़ा है | इन मरीजों से अस्पताल के 2 वार्ड फूल हो चुके हैं खासकर डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी हो रही है | 10 दिनों में डेंगू के 233 मरीज मिले हैं जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में डेंगू की जांच निशुल्क हो रही है | जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड के सभी 56 बार जनरल वार्ड के सभी 16 बेड पर अधिकांश मरीज डेंगू, टाइफाइड ,उल्टी ,दस्त आदि के पीड़ित मरीज भर्ती हैं | जनरल वार्ड के 16 बेड के करीब 10 बेड पर बुखार के मरीज भर्ती हैं। नगर निगम में संक्रमित ओं की संख्या ज्यादा जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है 10 दिन में जिले में प्रतिदिन करीब 23 मरीजों के औसत से 233 मरीज पाए गए हैं जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 429 हो गई है बुधवार को भी 16 नए मरीज संक्रमित पाए गए नगर निगम क्षेत्रों में संक्रमित की संख्या सर्वाधिक 224 है जबकि 215 मरीज ग्रामीण के बताए गए हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक 176 मरीजों के घर पहुंच कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का दावा किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *