अबैध कच्ची शराब का अड्डा बना पटरंगा थाना छेत्र, पटरंगा थाना कें दर्जनों गांवों में फल फूल रहा है अबैध कच्ची शराब का कारोबार।

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190531 WA0001 - अबैध कच्ची शराब का अड्डा बना पटरंगा थाना छेत्र, पटरंगा थाना कें दर्जनों गांवों में फल फूल रहा है अबैध कच्ची शराब का कारोबार।

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

  • पटरंगा थाना अन्तर्गत लग भग दर्जनों गांवों में अबैध कच्ची शाराब का अड्डा बनता जा रहा है लेकिन हमारी मित्र पुलिस आराम फरमाती रहती थी ।जब बाराबंकी व सीतापुर कें का़ड में लग भग दो दर्जन मौतों कें बाद प्रशासन की अब जा कर नींद खुली है जो अब पटरंगा एसओ अपनी टीम कें साथ ताबड़ तोड़ छापें मारी कर रहें है।
  • जानकारी के अनुसार गुरू वार की सुबह ही रूदौली सीओ धर्मेन्द्र कुमार यादव कें आदेश पर पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिहं नें अपनी टीम कें साथ अबैध कच्ची शराब का गड़ मानें जानें वालें गांव सीवन वाजिद पुर में छापा मारा जहां पर राजकुमार उर्फ गोली पुत्र छोटे लाल कें घर सें 30 लीटर अबैध कच्ची शराब व शराूब बनानें के उपकरण बरामद किया और बाकी अन्य भागनें में सफल हो गयें है।
  • इसी प्रकार थाना अन्तर्गत पासिन पुरवा, परसहुआ, खणड पिपरा, सुल्तान पुर, पटरंगा, बकौली, माना पुर, अशरफपुर गंगरेला, रमई का इन्दारा, जखौली, सहबाद चक, पुरांय, जरैला, मैरामऊ, तिवारी का पुरवा, मखदूम पुर, बाकर पुर, लाल पुर सहित आदि गांवों में अबैध कच्ची शराब का धन्धा फल फूल रहा है।
  • लेकिन बाराबंकी कें रामनगर में जहरीली शराब सें हुई दो दर्जन लोगों की मौत सें पुलिस महकमा की नींद हराम हो गई है जो अब ताबड तो़ड़ छापेमारी की जा रही है। पटरंगा थाना प्रभारी संतोष सिहं नें बताया की तीस लीटर अबैध कच्ची शराब पकड़ी गई है बाकी कें गांवों में छापें मारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *