अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया।
किक्रेट_समाचार।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 30/10/2023 को खेले गए 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन , कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 रन,सदीरा समरविक्रम 36 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए फजलहक फारूकी ने 4 विकेट , मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 242 रनों के जवाब अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही ओपनिंग बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन उसके बाद अफगानिस्तान ने वापसी करते हुए यह लक्ष्य 45.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अजमतुल्लाह ओमरजई ने 73 रन,कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने 58 रन बनाकर दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे। रहमत शाह ने 62 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट लिए।