images 1 21 - अपहर्ताओं की चंगुल से भाग निकली छात्रा।

अपहर्ताओं की चंगुल से भाग निकली छात्रा।

बीकापुर - अयोध्या
अपहर्ताओं की चंगुल से भाग निकली छात्रा।

images 1 21 - अपहर्ताओं की चंगुल से भाग निकली छात्रा।

बीकापुर-अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सुबह मार्निंग वॉक में रेसिंग के दौरान छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया। दो अपहर्ता उसे खींचकर अपने वाहन में जबरदस्ती बैठाना चाह रहे थे। लेकिन, छात्रा ने बड़ी हिम्मत दिखायी और अपहर्ताओं को झटककर उनके चंगुल से निकल भागी छात्रा वाहन से कूदकर दौड़े दो युवकों के चंगुल से छलांग लगाते हुए किसी तरह सड़क के बगल एक घर में चैनल के रास्ते घुस गयी। इस बीच मौका पाकर अपहरणकर्ता गाड़ी समेत फरार हो गये।

यह घटना अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर स्थित जलालपुर माफी चौराहे के निकट मंगलवार की भोर करीब पांच बजे लगभग की है। घटनास्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित जलालपुरमाफी  पेट्रोल टंकी पर डायल 112 पुलिस भी रहती है। घटना के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची।

सुबह रेस करने गयी छात्रा को अपने वाहन में बैठाना चाहते थे युवक।

इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत फैल गयी। खासकर अभिभावकों में अपने बच्चे-बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जलालपुरमाफी निवासी देवीप्रसाद की पुत्री आराधना उर्फ खुशबू नित्य की भांति मंगलवार की भोर रेसिंग पर निकली थी। इसकी तहरीर पिता ने कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *