अपशब्द बोलने से मना करने पर कर दिया हमला, सात के खिलाफ बलवा-मारपीट की रिपोर्ट दर्ज।
गोसाईगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गाली-गलौच से मना करने पर बवाल हो गया, पति-पत्नी समेत तीन की पिटाई की गई और धमकी दी गई। होली के दिन हुई इस घटना में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रेवरी वंदनपुर निवासी दिलीप कुमार पाण्डेय (पुत्र) रमाकान्त पाण्डेय का कहना है कि सोमवार को रंग खेलने के बाद, वह अपने घर के सामने बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान घर के सामने से ही गांव के अटल बिहारी सिंह गुजरे और रंजिश को लेकर गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने मना किया तो मारपीट पर आमादा हो गए और अपने परिवार के लोगों को भी बुला लिया। मौके पर पहुंचे उनके परिवार के लोगों ने हमला बोल पिटाई शुरू कर दी। बीच- बचाव के लिए पत्नी पूजा और भाई संदीप पहुंचे तो उनकी भी पिटाई की गई। मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर चले गए। यह सब अटल बिहारी सिंह व उनके भाइयों श्याम बिहारी, कृष्ण बिहारी और परिवार के तेज बहादुर सिंह, आकाश सिंह, अनुराग सिंह,आदर्श सिंह व रीना सिंह पत्नी अवध बिहारी ने पुरानी रंजिश के चलते योजनाबद्ध तरीके से किया।
थाने के प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने बताया कि शिकायत पर सात के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।