अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस 94 शिकायतें दर्ज,7 शिकायतें निस्तारित

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190605 WA0015 - अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस 94 शिकायतें दर्ज,7 शिकायतें निस्तारित

ब्यूरो रिपोर्ट - सतीश कुमार यादव अयोध्या

  • चुनाव के बाद तहसील रूदौली में आयोजित पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर रमजान तथा बड़ा मंगल होने की वजह से शिकायतकर्ताओं की अधिक भीड़ नहीं रही।कुल 94 शिकायते दर्ज की गयी जिनमे 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
  • जानकारी के अनुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरे लाल शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में टांडा खुलासा निवासिनी कलावती ने किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि में से धोखाधड़ी से एक लाख ऱु0 निकाल लिए जाने की शिकायत कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।
  • मेहनौरा निवासिनी धनपता ने ग्राम समाज की भूमि दबंगो से मुक्त कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई।बसपा के विधान सभा प्रभारी गया शंकर कश्यप एड्वोकेट ने बरसात को देखते हुए रेलवे ओवर ब्रिज की सर्विस लेन के जल्द निर्माण हेतु शिकायत दर्ज कराई।अख्तियार पुर निवासी नागेन्द्र कुमार मिश्रा ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया।
  • सूरज उर्फ़ गब्बर ने रूदौली नगर की पानी निकासी के लिए पूरे हुसैन,मंगल बाजार होते हुए रावण मैदान,करीमपुर के देवदास तालाब के आगे तक नाले की खुदाई व् सफाई के लिए शिकायत दर्ज कराई।इसके अलावा राशन कार्ड,चकरोड,पेंशन,विधुत विभाग,सरकारी आवास,शौचालय व् पुलिस से सम्बंधित शिकायतों सहित कुल 94 शिकायतें दर्ज की गयी जिसमे 7 शिकायते का मौके पर ही निस्तारण करते हुए शेष के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया।
  • इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव,तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर,अधिशासी अधिकारी रण विजय सिंह,मवई थाना प्रभारी विनोद यादव,थाना पटरंगा के उपनिरीक्षक सुदामा यादव,रूदौली कोतवाली से उपनिरीक्षक सुजीत मौर्या,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,अब्दुल हमीद,अनुपम वर्मा,बृजेश कुमार,रामकेवल यादव,लेखपाल सुभाष मिश्रा,शोभाराम यादव,राम वृक्ष मौर्या,पूर्ति निरीक्षक लालमन प्रसाद,विधुत विभाग से अवर अभियंता विकास पाल सहित तमाम विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *