✍नितेश सिंह, अयोध्या
- अपराध नियंत्रण तथा जनता पुलिस के बीच दूरियां कम करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियम कानून के दायरे में हर सम्भव मदद की जायेगी। यह बातें नवागत प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राना ने कार्यभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि हरे वृक्षों के अवैध कटान तथा अवैध शराब के धन्धे पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जायेगा।
- बीट सिपाही को नियमित रूप से अपने हल्के में रात्रि गश्त की हिदायत दी गयी है।उन्होंने कहा कि उपनिरीक्षकों को भी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर गांव में चल रहे विवादों की जानकारी समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है।
- नवागत प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति बगैर मध्यस्थ के अपनी समस्या बताने पर हर सम्भव सहयोग किया जायेगा। पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण थाना स्तर पर भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दलालों का प्रवेश वर्जित होगा।
- कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत थाना प्रभारी ने अपने मातहतों से परिचय प्राप्त किया तथा थाने की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली।उन्होंने अपने थाना क्षेत्र के नागरिकों से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की देखते हुए एहतियात बरतने की अपील की।
- प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना ने लोगों से मास्क लगाकर ही चलने की अपील की। उन्होंने ने कहा कि बगैर मास्क लगाकर चलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।