IMG 20231027 212243 715 - अपने बेटे की ससुराल आए बुजुर्ग की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

अपने बेटे की ससुराल आए बुजुर्ग की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

बीकापुर - अयोध्या

अपने बेटे की ससुराल आए बुजुर्ग की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

IMG 20231027 212243 715 - अपने बेटे की ससुराल आए बुजुर्ग की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में बेटे के ससुराल आए 80 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध मौत हो जाने का मामला प्रकाश सामने आया है। मामला चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के भरहुखाता गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के हलियापुर निवासी राधेश्याम मिश्रा 80 वर्ष पिछले कुछ समय से अपने छोटे पुत्र सुनील मिश्रा की ससुराल भरहु खाता चौरे बाजार में रहकर अपना इलाज करवा रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह  बुजुर्ग राधेश्याम मिश्रा कि अचानक मौत हो गई। मृतक के बड़े पुत्र द्वारा बीकापुर कोतवाली में सूचना देकर मौत को संदिग्ध बताया गया। बुजुर्ग की हुई संदिग्ध मौत की सूचना मिलने के बाद बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और फॉरेंसिक टीम को भी बुलवाकर जांच करवाई गई।

img 20231026 wa0012 - अपने बेटे की ससुराल आए बुजुर्ग की हुई संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि मृतक के बङे पुत्र की सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। बीमारी से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सच्चाई का पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *