अपनी लग्जरी कार को हाइवे किनारे खड़ी करके, बन्द दुकानों में हाथ साफ करते थे चोर।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रौनाही थाना पुलिस ने लग्जरी कार सवार राजस्थान निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से क्षेत्र में हाईवे किनारे दुकानों से चोरी की गई नकदी बरामद की है। पुलिस का दावा है कि अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के लोग अपनी लग्जरी कार हाईवे किनारे खड़ी कर देते थे और आसपास के दुकानों को निशाना बना नकदी आदि पर हाथ साफ कर देते थे।
शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह ने बताया कि रौनाही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित लखौरी ओवरब्रिज के पास से लग्जरी कार आशू सिंह निवासी न्यू बसंत बिहार बहादुरगंज थाना बहादुरगंज जिला झज्जर हरियाणा और विकास सिंह निवासी असावरपुर थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन और 2500 रुपया बरामद किया है। जो थाने पर दर्ज एक चोरी के केस तथा 30 मई की रात हाईवे किनारे स्थित दुकानों में हुई चोरी से संबंधित है।पूछताछ में इन्होंने बताया कि रेकी के बाद लग्जरी कार को हाइवे किनारे खड़ी कर देते थे, जिससे किसी को शक नहीं होता था और बन्द दुकानों में हाथ साफ कर देते थे।