images 33 - अपनी पहचान छुपा कर गैर समुदाय के युवक ने मंदिर में किया शादी।

अपनी पहचान छुपा कर गैर समुदाय के युवक ने मंदिर में किया शादी।

बीकापुर - अयोध्या
अपनी पहचान छुपा कर गैर समुदाय के युवक ने मंदिर में किया शादी।

images 33 - अपनी पहचान छुपा कर गैर समुदाय के युवक ने मंदिर में किया शादी।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भग्गू जलालपुर निवासी  युवक ने मुंबई में रह रही गोरखपुर जनपद निवासी दो बच्चों की मां से अपनी पहचान छुपा कर शादी रचा लिया। सच्चाई पता लगने पर प्रेमिका दंग रह गई और अपने बच्चों के साथ बीकापुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया।

पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 323 आईपीसी एवं उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

गोरखपुर जनपद निवासी लव जिहाद का शिकार हुए पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके दो बच्चे क्रमशः 13 वर्ष का पुत्र और 1 वर्ष की पुत्री है। वह गर्भवती थी तभी उनसे पति की मौत हो गई। पति की मौत के बाद उनके खोल के बगल मुंबई में रहने वाले आरोपी युवक ने अपना नाम दिलीप बताया और उसके साथ शादी कर के साथ रहने की इच्छा व्यक्त किया। तथा मंदिर में जाकर शादी कर लिया।

कुछ दिन पहले  उनको और बच्चो को अपने साथ लेकर अपने गांव भग्गू जलालपुर बीकापुर आया। फिर उससे किसी स्थान पर ले जाकर निकाह कर लिया। फिर उसके पुत्र को खतना कराने के लिए ले जा रहा था। जब उन्होंने विरोध किया तो बताया कि  उसका नाम दिलीप नहीं  शाहनवाज है। तथा उनके पिता का नाम मोहम्मद इदरीश है। तुमको यहां पर मुस्लिम रीति-रिवाज से रहना पड़ेगा। वह पढ़ी-लिखी नहीं है। जैसे ही उसे मालूम हुआ कि वह मुस्लिम है और उससे झूठ बोल कर शादी किया है। तब उन्होंने विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दिया। आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करा कर रखा था। तथा उनके पुत्र का खतना कराना चाहता था। 

IMG 20230815 155206 085 - अपनी पहचान छुपा कर गैर समुदाय के युवक ने मंदिर में किया शादी।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी शाहनवाज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करके गिरफ्तारी की गई और सोमवार को चालान करके न्यायालय भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *