अपनी पत्नी को ‘ज्योति मौर्या’ कहा, तो पत्नी ने दर्ज कराया केस।
अयोध्या।
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही पत्नी को किसी दूसरे युवक के साथ बात करता देखकर पति-पत्नी व जेठ से बहस हो गई। इसी दौरान पति ने अपनी पत्नी को ज्योति मौर्या कहकर तंज कसा और उसके साथ युवक की पिटाई कर दी। इस बात को लेकर तिलमिलाई पत्नी ने नगर कोतवाली में आरोप पति, जेठ व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं पति-पत्नी का पूर्व से विवाद भी बताया गया है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला की शादी रौनाही थाना क्षेत्र के कपासी निवासी अनूप प्रजापति के साथ हुई है। वह पति से अलग होकर नगर कोतवाली क्षेत्र के उसरू में रहकर पढ़ाई करती है।
पुलिस को दिए तहरीर में महिला ने बताया कि 15 जुलाई को सायंकाल सात बजे वह एक होटल पर चाय पीने गई थी। वहीं पर उसके साथ लाइब्रेरी में पढ़ाई करने वाला युवक राहुल मिल गया, जिससे वह बात करने लगी।
इसी बीच उसके जेठ प्रेम कुमार प्रजापति, उसके पति अनूप प्रजापति अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ आए और बद्तजीमी करते हुए युवक के साथ बातचीत करने पर आपत्ति जताई। महिला ने विरोध जताया तो उसे ज्योति मौर्या कहकर संबोधित किया और उसके साथ बात कर रहे युवक की पिटाई कर दी । महिला की तहरीर पर उसके पति, जेठ व चार-पांच अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।