अपना दल के जिला उपाध्यक्ष ने कनपटी पर मारी गोली, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर में अपना दल (एस) के जिला उपाध्यक्ष रवि शंकर मिश्र उर्फ पिंटू मिश्र ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। शनिवार को शाम करीब 4 बजे उन्होंने अपने आवास पर सुसाइड किया है। अपना दल नेता ने कनपटी में बंदूक रख गोली चलाई, इसके बाद मांस के लोथड़े कमरे में चारों ओर बिखर गए। गोली की आवाज सुनते ही घरवाले मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में रवि शंकर मिश्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला कुमारगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत कुमारगंज के वार्ड संख्या-7 का है। यहां अयोध्या रायबरेली हाईवे के किनारे बराई पारा गांव के पास स्थित घर में जिला उपाध्यक्ष रवि शंकर मिश्र उर्फ पिंटू मिश्र (40) पुत्र राम प्रकाश मिश्र ने सुसाइड किया है। घरवालों के मुताबिक, रविशंकर लंबे समय से पेट की बीमारी से पीड़ित थे। इसका इलाज चल रहा था।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. अनमोल पाठक, डॉ. गणेश लाल और डॉ. विकास यादव ने रवि शंकर का चेकअप किया। डॉक्टरों के मुताबिक, रवि शंकर मृत स्थिति में अस्पताल लाए गए थे। वहीं, अस्पताल प्रशासन की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह, उपनिरीक्षक अर्जुन यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिवार के लोगों ने बताया कि रवि शंकर शनिवार को किसी काम से कहीं गए थे। करीब 3 बजे घर लौटे। इसके बाद उन्होंने किसी से कोई बातचीत नहीं की। फिर वो अपने कमरे में चले गए। यहां उन्होंने खुद को गोली मार ली। परिजनों की मानें तो बीमारी से परेशान होकर रविशंकर ने सुसाइड किया है। जब हम 100 शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”
प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर पड़े 315 बोर अवैध देसी तमंचा बरामद किया है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। मौके से कई एविडेंस कलेक्ट किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जारी है।