अनुशासनहीनता में एक शिक्षक निलंबित।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के शिक्षा क्षेत्र तारुन अंतर्गत परिषदीय विद्यालय में तैनात एक शिक्षक को बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर सम्बद्ध कर दिया है। मामला शिक्षा क्षेत्र तारुन अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय थरियाकलां का है। इस मामले में जांच अधिकारी शैलजा मिश्रा की रिपोर्ट में कहा गया है कि सहायक अध्यापक प्रवेश कुमार बिना अनुमति के बीआरसी कार्यालय पर सीसीटीवी बंद कर नारेबाजी कर रहे थे।
इन तरह से इन्होंने शिक्षण विरोधी, कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रतिकूल तथा विभागीय अधिकारियों के आदेशों/ निर्देशों की अवहेलना की है। 28 फरवरी को जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने सहायक अध्यापक प्रवेश कुमार को निलंबित करते हुए ब्लॉक संसाधन केंद्र हैरिंग्टनगंज से संबद्ध कर दिया है।