अनुराग ऑटो सेल्स प्रबंधक सहित चार के खिलाफ केस।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के तहसील क्षेत्र के पटरंगा मंडी स्थित अनुराग ऑटो सेल्स के प्रबंधक भोलानाथ गुप्त सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट व धोखाधड़ी का केस पटरंगा थाने में दर्ज हुआ है।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया न्यायालय के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी निवासी राम गोविंद का आरोप है कि उसने पटरंगा मंडी स्थित अनुराग ऑटो सेल्स के यहां से 12 जून 2019 को 20 हजार रुपये देकर एक बजाज प्लेटिना बाइक खरीदा थी। एजेंसी के मालिक भोलानाथ गुप्त ने शेष बचे धनराशि 48 हजार 6 सौ 2 रुपये का फाइनेंस कर दिया था, पीड़ित का आरोप है कि एजेंसी के कर्मचारी व प्रबंधक मिलकर पीड़ित को धमकाकर 72,000 रुपये की वसूली की। 10 दिसंबर 2022 को एजेंसी के प्रबंधक द्वारा राम गोविंद को एजेंसी बुलाकर 25,000 रुपए और बाकी होने की बात कही। जहां सुनवाई न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी दी। लेकिन मुझे न्याय नही मिला। मजबूरन उसने 19 जनवरी 2023 अदालत का दरवाजा खटखटाया।
न्यायालय के आदेश पर पटरंगा पुलिस एजेंसी मालिक भोलानाथ गुप्त आशीष यादव अनिरुद्ध व सुधाकर पांडेय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।