अनुमति के बिना ही कटवा दिए स्कूल में लगे पेड़।
पूराबाजार_अयोध्या।
सरकार द्वारा समय-समय पर पौधरोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण व हरियाली के लिए जागृत करने वाले ही हरे पेड़ों पर आरा चलवाने लगे हैं। प्राथमिक बालिका विद्यालय मड़ना शिक्षा क्षेत्र पूरा के प्रांगण में खड़े दो हरे-भरे कटहल के पेड़ को काट डाले गए। जब इस संबंध में ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से बात की तो प्रधानाध्यापक मामले को रफा-दफा करने में जुटे हैं। ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय परिसर में खड़े दो पेड़ बेच डाले। विद्यालय में छुंट्टी होने के बाद ही इन पेड़ों की कटाई शुरू कर दी गई। काटे गए पेड़ कटहल के हैं। न तो जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति ली गई और न ही वन विभाग से हरे पेड़ काटने की अनुमति हासिल की गई। जिसकी शिकायत ग्रामीणो ने लिखित रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या व जिला अधिकारी अयोध्या से कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या ने थाना महाराजगंज को जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा।