अनी बुलियन कंपनी के एजेंट के खिलाफ केस।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में पांच लाख रुपये की ठगी के मामले में अनी बुलियन कंपनी के एजेंट के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गबन, धोखाधड़ी और मारपीट व गाली-गलौज का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।मामला बल्दीराय थाने के इसौली गांव का है।
पीड़ित अब्दुल कय्यूम के अनुसार गांव निवासी आलोक श्रीवास्तव अनी बुलियन कंपनी में एजेंट का काम करता था। आलोक ने कंपनी में पांच लाख निवेश करने पर छह माह में उसे छह लाख वापस देने की बात कही थी। एजेंट के झांसे में आकर 30 जनवरी 2019 को पांच लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि निवेश का समय पूरा होने के बाद जब पीड़ित ने एजेंट से पैसे मांगने गया, तो उसे भगा दिया।
सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।