अनियंत्रित होंडा सिटी कार ने स्कूल के बच्चों से भरे ऑटो में मारी टक्कर |
अनियंत्रित हौंडा सिटी कार ने स्कूल के बच्चों से भरे ऑटो में मारी टक्कर।बच्चे और ड्राइवर मामूली घायल। बीकापुर कोतवाली के अयोध्या प्रयागराज हाईवे खजुराहट पेट्रोल पंप के पास की घटना। सभी बच्चे रानी मानवती देवी शिक्षण संस्थान खजुराहट के।