319509590 883281359344260 2408399332422223171 n - अनियंत्रित बैटरी रिक्शा की चपेट में आने से 55 वर्षीय वृद्ध सहित बैटरी रिक्शा पर बैठे चार लोग घायल|

अनियंत्रित बैटरी रिक्शा की चपेट में आने से 55 वर्षीय वृद्ध सहित बैटरी रिक्शा पर बैठे चार लोग घायल|

बीकापुर - अयोध्या

अनियंत्रित बैटरी रिक्शा की चपेट में आने से 55 वर्षीय वृद्ध सहित बैटरी रिक्शा पर बैठे चार लोग घायल|

319509590 883281359344260 2408399332422223171 n - अनियंत्रित बैटरी रिक्शा की चपेट में आने से 55 वर्षीय वृद्ध सहित बैटरी रिक्शा पर बैठे चार लोग घायल|

बीकापुर_अयोध्या।

अनियंत्रित बैटरी रिक्शा की चपेट में आने से सड़क के किनारे पटरी पर चल रहे 55 वर्षीय वृद्ध सहित बैटरी रिक्शा पर बैठे चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल राम अभिलाष को जिला रेफर कर दिया है ।
यह दुर्घटना रविवार की सुबह करीब 10:00 के आसपास की बताई जाती है । बताया गया कि राम अभिलाख 55 वर्ष पुत्र हुबलाल निवासी कुंभिया थाना महाराजगंज बीकापुर तहसील में एक अधिवक्ता के मुंशी हैं और भगवती नगर कांशीराम आवासीय योजना में रहते हैं जो रविवार की सुबह बीकापुर कोतवाली के सामने पटरी पर पैदल जा रहे थे तभी अचानक पीछे से आ रही अनियंत्रित बैटरी रिक्शा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे राम अभिलाष सड़क पर गिर कर घायल हो गए। तथा बैटरी रिक्शा में पीछे बैठे बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पातुपुर गाँव के रहने वाले अभिषेक पुत्र जयप्रकाश 21 वर्ष तथा शिवम पुत्र राजेश निवासी असकरनपुर मजरे भवनी का पुरवा बीकापुर और विकास पुत्र कृष्ण यादव भी घायल हो गए । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल राम अभिलाष को गहन चिकित्सा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है तथा अभिषेक , शिवम , विकास को हल्की चोटें आने के कारण आराम करने की सलाह देकर घर भेज दिया है । प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *