अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई, चालक की मौत|
बीकापुर_अयोध्या|
चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के रामनगर लौटन के पुरवा के पास प्रयागराज हाईवे पर सोमवार भोर तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप हाईवे के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिक अप चालक पंकज गोस्वामी 22 वर्ष निवासी सोनभद्र की मौत हो गई।
बताया गया कि हादसे का शिकार हुई पिक अप सोनभद्र से हरी मिर्च लादकर फैजाबाद अयोध्या सब्जी मंडी जा रही थी। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी लगने के चलते हादसा हुआ है। पुलिस चौकी प्रभारी चौरे बाजार राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।