अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौरे बाजार में प्रयागराज हाईवे पर सुल्तानपुर की तरफ से अयोध्या की तरफ जा रहा एक ट्रक पुरी तरह अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे प्रभु नगर चौरे बाजार में स्थित एक मकान व चूड़ी की दुकान में घुस गया। हादसे में एक 40 वर्षीय गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है। हादसे में घायल महिला को सीएचसी बीकापुर लाया गया जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिल्कीपुर निवासी श्यामू सिंह, प्रभु नगर चौरे बाजार में राम देव पांडे के मकान में किराये पर दुकान लेकर चूड़ी की दुकान करते हैं। यहीं निवास भी करते हैं। मंगलवार की रात श्यामू सिंह की गर्भवती पत्नी निशा सिंह घर में लेटी थी। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया। निशा घायल हो गई। उसे सीएचसी बीकापुर पहुंचाया। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
चौरे बाजार चौकी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे में काफी नुकसान हुआ है। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।