अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, युवक की मौत।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार में सोमवार दोपहर निंधियावा मोड़ के पास प्रयागराज हाईवे पर कार की चपेट में आने से करीब 23 वर्षीय युवक रोहित सिंह यादव निवासी गौरा सैदखानपुर थाना कुरेभार जनपद सुल्तानपुर की मौत हो गई। मृतक युवक अपने बहन की शादी का कार्ड छपवाने के लिए सुबह चौरे बाजार आया था। मौके पर पहुंची चौरे बाजार चौकी की पुलिस द्वारा हादसे में गंभीर रूपमृतक की रिश्तेदारी नगर पंचायत बीकापुर में बरसाती यादव के यहां है। अस्पताल पहुं से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर ले आई। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक अभिषेक ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया।
चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक युवक अभी अविवाहित था। तथा तीन भाइयों में सबसे छोटा था।