रुदौली अयोध्या
भारतीय किसान यूनियन ने रुदौली तहसील क्षेत्र के किसानों व पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर एक मांग पत्र तहसील दिवस में आए मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा। भाकियू ने मांगपत्र के माध्यम से कहा है कि रूदौली क्षेत्र के सैकड़ों गांवो में छुट्टा जानवरों से किसान व आम जनमानस काफी परेशान है।जबकि कागजो में जानवरों को गौशालाओं में भेजा जा रहा है अधिकारियों द्दारा शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ग्राम फ़िरोजपुर मखदूमी,जरायल कला,गनौली,सरैठा सहित सैकड़ों गांवो के किसान पूरी रात जागकर अपनी फसलों की रखवाली करते हैं उसके बाद भी छुट्टा जानवर फसलों को नष्ट कर देते हैं।भाकियू ने प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला बनवाकर छुट्टा जानवर को गौशाला में भेजवाने की मांग की है।मांगपत्र के माध्यम से यह भी कहा गया है कि रौजागांव चीनी मिल द्दारा किसानों के गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान नही किये जाने से परेशान किसान चीनी मिल का घेराव करेंगे।साथ ही रेलवे ओवर ब्रिज के दोनों साइडों को बनवाए जाने व किसान सम्मान निधि सभी किसानों के खाते में शीघ्र भेजवाये जाने की मांग की है।भारतीय किसान यूनियन ने 22 अगस्त को पत्रकारों पर किये गए हमले में प्रशासन द्दारा आरोपी शिक्षकों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की।
उक्त अवसर पर भाकियू प्रदेश सचिव दिनेश दूवे, भोला सिंह, अरविंद कुमार वर्मा,चन्द्रकुमार,हनुमान,शिव नरेश,पारसराम,अंगनूप्रसाद,दान बहादुर,आशाराम सहित दर्जजो किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।