अधेड़ की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
अयोध्या।
अयोध्या लखनऊ हाईवे स्थित कोटसराय थाना कैंट निवासी 50 वर्षीय रामसुमेर की मौत हो गई। पड़ोसी का कहना है कि अधेड़ को उधर से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना के बाद कैंट थाना क्षेत्र के कोटसराय निवासी 50 वर्षीय राम सुमेर को रविवार की रात उनका पड़ोसी दीपक उपचार के लिए लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा।
जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने परीक्षण किया तो पता चला कि रामसुमेर की मौत हो चुकी है। जिसके चलते उन्होंने मृतक घोषित कर दिया।
चिकित्सक का कहना है कि रामसुमेर को शरीर पर कोई चोट नहीं आई थी। उसको लाने वाले पड़ोसी दीपक का कहना है कि लखनऊ हाईवे से गुजर रहे किसी वाहन ने साइड मार दिया और मौके से भाग निकला। वह सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े थे। मामले की जानकारी पर तत्काल उनको जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम और अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।