सुल्तानपुर जिले में रविवार देर शाम बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में अधिवक्ता के भाई को भी गोली लगी है। जिसे गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। अधिवक्ता की हत्या से इलाके में सनसनी है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घायल का हाल जानने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना कोतवाली देहात के नकराही की है।
कोतवाली देहात के भुलकी निवासी अधिवक्ता आजाद अहमद रविवार देर शाम अपनी सास को लेकर घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक काले रंग की स्कार्पियो आई और उसमें सवार बदमाश ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करने लगे।जिसमें अधिवक्ता आजाद को दो गोलियां लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लाया गया। परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया।
घायल के सगे भाई मुनव्वर को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। मुन्नवर होटल पर बैठकर चाय पी रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 2 गोली अधिवक्ता को लगी और एक गोली उनके भाई को लगी। दो भाइयों को गोली मारे जाने की सूचना पर पीड़ित परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। अधिवक्ता का शव देखकर घर की महिलाएं बदहवास हो गईं।
अधिवक्ता हत्याकांड के मामले में महासचिव आर्तमणि मिश्रा और अध्यक्ष अरविंद पांडे जिला अस्पताल पहुंचे और एसपी से फोन पर वार्ता की। इस घटना से अधिवक्ताओं में घोर असंतोष व्याप्त है। उन्होंने जल्द से जल्द घटना के खुलासे की मांग की है।साथ ही बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
गोलीकांड की सूचना मिलने पर एसपी सोमेन वर्मा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल का हाल जाना। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल चल रही है। गोली कांड के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिजनों को जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More