अधिवक्ताओं ने हापुड़ घटना के खिलाफ धरना प्रदर्शन।
बीकापुर _अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड में बार के अधिवक्ताओं ने हापुड़ घटना के खिलाफ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन देकर उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आबाद अहमद खान व मंत्री ब्रह्मानंद मिश्रा की अगुवाई में सभी सदस्यों ने शहीद स्मारक पर धरना देकर शासन प्रशासन से हापुड़ कांड के दोषियों को सजा देने और अधिवक्ता प्रोटेक्शन कानून लागू करने की मांग किया है इस अवसर पर बीकापुर कोतवाली के दरोगा और सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे।