fir0 - अदालत भवन के लिफ्ट संचालक के खिलाफ दर्ज हुई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट।

अदालत भवन के लिफ्ट संचालक के खिलाफ दर्ज हुई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
अदालत भवन के लिफ्ट संचालक के खिलाफ दर्ज हुई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट।

fir0 - अदालत भवन के लिफ्ट संचालक के खिलाफ दर्ज हुई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट।

अयोध्या।

अयोध्या सिविल कोर्ट के आठ मंजिला अदालत भवन के तीसरे तल पर सीढियां चढ़कर पहुंचे होमगार्ड जवान की शनिवार को दूसरे पहर हुई मौत और वकीलों के हंगामे के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने परिसर के लिफ्ट संचालक अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया है। यह रिपोर्ट मृतक के बेटे की तहरीर पर दर्ज हुई है।

हैदरगंज थाना क्षेत्र के कुरैयाभारी निवासी 54 वर्षीय सुखदेव वर्मा शनिवार को अपने एक रिश्तेदार की जमानत लेने के लिए कचहरी आए थे। बहुमंजिले अदालत भवन की लिफ्ट खराब होने के चलते वह सीढ़ियों से चढकर तीसरी मंजिल पहुंचे कि बेहोश होकर गिर पड़े थे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। मामले की जानकारी पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने हंगामा किया था।

IMG 20231001 123449 288 - अदालत भवन के लिफ्ट संचालक के खिलाफ दर्ज हुई गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट।

हादसे के बाद जिला जज, डीएम व एसएसपी मौके पर पहुंचे थे और समझा-बुझा मामला शांत कराया था। पोस्टमार्टम कराने के साथ पुलिस ने मृतक के बेटे रोहित वर्मा से तहरीर ली थी।

कोतवाली पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे की तहरीर पर लिफ्ट संचालन के जिम्मेदार नाम-पता अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है, दर्ज रिपोर्ट की विवेचना कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *