अतीक और अशरफ हत्याकांड में पुलिस ने दर्ज की FIR।

प्रयागराज।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत एफआईआर दर्ज की है। आर्म्स एक्ट की धारा 3,7, 25, 27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अतीक अहमद और अशरफ अहमद को मारने वाले आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। आरोपियों ने पुलिस को कई प्रकार से चौंकाने वाली जानकारी दी हैं। आरोपियों का कहना है कि हम अतीक गैंग का सफाया करना चाहते थे। हम प्रदेश में अपना नाम कमाना चाहते हैं। दोनों को मारने के लिए हम पत्रकार बनकर आए थे। हम हत्या करके भाग नहीं पाए।