अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय मौत।
इनायत नगर_अयोध्या।
अयोध्या में रायबरेली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के करमडांडा पूरे पटखौली गांव निवासी अशोक कुमार (पुत्र) मकासे धुरिया गांव के पास से ही गुजरे नेशनल हाईवे को रात में पैदल पार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया। युवक घायल अवस्था में खून से लथपथ हाईवे पर बेहोशी हालत में पड़ा था।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी बारुन बाजार उमेश कुमार वर्मा, अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायल अशोक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर भेजा। जहां पर डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर विधि कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।