अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर,बाइक सवार कोचिंग शिक्षक की मौके पर मौत।

बीकापुर_अयोध्या।
सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार देर रात कोतवाली अंतर्गत चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के रामनगर के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ।
बताया गया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के माझा सोनौरा गांव निवासी 35 वर्षीय हरि शरन मौर्य कोचिंग शिक्षक हैं। रविवार रात हरि शरन मौर्या अपने गांव के ही निवासी 30 वर्षीय अभिषेक सिंह के साथ अयोध्या से बाइक पर घर वापस लौट रहे थे। और जैसे ही बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर बाजार के समीप पहुंचे तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर गिरकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आई। सीएचसी बीकापुर में जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सक ने हरि शरन मौर्या को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिषेक सिंह का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।