296875882 792952795043784 3846937264308793964 n - अज्ञात वाहन की टक्कर से दो छुट्टा मवेशियों मौत , जिम्मेदारों ने नही ली पड़े शव की सुध

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो छुट्टा मवेशियों मौत , जिम्मेदारों ने नही ली पड़े शव की सुध

बीकापुर - अयोध्या

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो छुट्टा मवेशियों मौत , जिम्मेदारों ने नही ली पड़े शव की सुध |

296875882 792952795043784 3846937264308793964 n - अज्ञात वाहन की टक्कर से दो छुट्टा मवेशियों मौत , जिम्मेदारों ने नही ली पड़े शव की सुध

एक तरफ जहा गौ रक्षा के नाम पर खूब हो हल्ला मचाया जा रहा है और सरकार द्वारा गायों के संरक्षण के नाम पर तमाम योजनाएं चलाई जा रही है वही दूसरी तरफ ज़मीनी हक़ीक़त ये है कि छुट्टा गायों और बछड़ो की न जीते जी कोई सुध लेने वाला है और न ही उनके मरने के बाद कोई उनके शवों की सुध ले रहा है।
इसका जीता जागता उदाहरण बीकापुर थाने की चौरे बाजार पुलिस चौकी अंतर्गत रामनगर चौराहे के निकट अयोध्या इलाहाबाद राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित लौटन का पुरवा (रामनगर) में देखने को मिल रहा है।जहां अयोध्या इलाहाबाद मार्ग पर सड़क पार कर रही दो बछड़े, गाय को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाय, बछड़े ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
लेकिन गाय, बछड़े की मौत से अब तक उसके शव की सुध न तो गौ रक्षकों ने ली और न स्थानीय प्रशासन ने जिसके चलते अब तक गाय व बछड़े का शव सड़क पर ही पड़ा है। बीच सड़क पड़े गाय के शव से आने जाने वाले राहगीरों को तो असुविधा हो ही रही है वही रात को किसी के साथ दुर्घटना होने की भी संभावना भी बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *