अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत |
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी जलालपुर तिराहा के पास प्रयागराज हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शुक्लहिया पातूपुर निवासी करीब 45 वर्षीय परमानंद शुक्ला पुत्र हरिनारायण की दर्दनाक मौत। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है घटना, पैदल सड़क पार करते समय हुआ हादसा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव अंत्य परीक्षण के लिए भेजा। सड़क हादसे पर प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद, नीरज शुक्ला, पूर्व प्रधान राजेश कुमार वर्मा सहित तमाम लोगों द्वारा जताई गई गहरी शोक संवेदना। बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी नीलम के अलावा हैं दो नाबालिग बच्चे। सबके परवरिश की मृतक के ऊपर थी जिम्मेदारी। युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम। वहीं दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर मिलते बीकापुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक दिवाकर पुलिस टीम के साथ पहुंच कर इलाज के लिए बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने देखते हैं मृत घोषित कर दिया। उप निरीक्षक दिवाकर के द्वारा पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।