अज्ञात कारणों से लगी आग की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह “टिंकू” ने किया पीड़ितों की मदद

सोहावल - अयोध्या

IMG 20190509 WA0017 - अज्ञात कारणों से लगी आग की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह "टिंकू" ने किया पीड़ितों की मदद

सोहावल अयोध्या।

  • अयोध्या जिले के विकासखंड सोहावल गोपीनाथपुर ग्राम सभा के मजरे बीर भानपुर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिसमें कई परिवारों का घर बुरी तरह जल गया लोगों का भारी नुकसान हुआ अग्नी हादसे में 1 भैंस 2 बकरी जलकर मर गई तथा आग बुझाने में एक निर्मल यादव नामक युवक बुरी तरह झुलस गया।IMG 20190509 WA0025 - अज्ञात कारणों से लगी आग की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह "टिंकू" ने किया पीड़ितों की मदद
  • इस घटना की जैसे ही भनक लखौरी निवासी युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह “टिंकू” को लगी उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपने साथियों के साथ गांव में पहुंचकर घटनास्थल का जायज़ा लिया। व अपनी संस्था ‘रघुराज सेवा ट्रस्ट’ के अंतर्गत सभी पीड़ित परिवारों को गेहूँ, चावल दाल और 1500/ रुपए की आर्थिक मदद की।IMG 20190509 WA0026 - अज्ञात कारणों से लगी आग की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह "टिंकू" ने किया पीड़ितों की मदद
  • इस मौक़े पर उनके साथ अमर बहादुर यादव, अजय रावत,जीतू, विपुल नबिगंज, दिशांत सिंह, प्रशांत सिंह, प्रदीप यादव एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *