अज्ञात कारणों से महिला ने नहर में लगाई छलांग।

अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के डाभासेमर के पास शारदा सहायक नहर में सोमवार को एक विवाहित महिला ने नहर में छलांग लगा दी। मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। जिस पर सिपाही यदुवीर यादव व रितिक ने ग्रामीणों के साथ महिला को बचाने के लिये नहर में छलांग लगा दी और महिला को बेहोश अवस्था में नहर से निकालकर इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी पूराकलंदर रतन शर्मा ने बताया कि सोमवार को उनको सूचना मिली कि किसी अज्ञात महिला शारदा सहायक नहर में कूद गई है थाना प्रभारी रतन शर्मा अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और महिला को बचाने के लिये सिपाही यदुबीर यादव और रितिक ने ग्रामीणों के साथ नहर में छलांग लगाई और विवाहित महिला को बाहर निकाल लिया और अस्पताल भेज दिया गया । जहां पर उसका इलाज चल रहा है। महिला की पहचान रेनू पत्नी अंगद उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी पिपरी थाना पूराकलंदर के रूप में हुई है।