अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशत

भेलसर - अयोध्या

IMG 20200121 WA0071 - अजगर निकलने से ग्रामीणों में दहशतभेलसर(अयोध्या)

  • रुदौली-सैदपुर मार्ग पर रविवार की शाम को लोधौरा गांव के निकट सड़क किनारे अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वनकर्मियों को दी।
  • लोधौरा गांव निवासी रामराज ने बताया कि रविवार की शाम को गांव के कुछ चरवाहे सड़क किनारे मवेशी चरा रहे थे।तभी झाड़ी से निकलकर एक विशालकाय अजगर सड़क किनारे आ गया। जिससे चरवाहों में भगदड़ मच गई।
  • सड़क किनारे अजगर दिखने से तमाशबीनों की काफी भीड़ जमा हो गई।रुदौली के वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *