अचेत अवस्था में मिला लापता युवक, मोबाइल नंबर से आरोपियों को ट्रेस करेगी पुलिस।
सुल्तानपुर।
सुलतानपुर जिले में चार दिन पूर्व निमंत्रण बांटने निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। वह आज कोतवाली नगर के सिरवारा रोड पर अचेत अवस्था में मिला। परिजन उसे कूरेभार थाने लेकर गए, जहां पुलिस युवक से पूछताछ का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र के जूड़ापट्टी गांव निवासी विपिन कुमार के यहां 25 दिसंबर को बरीक्षा कार्यक्रम था। इसका निमंत्रण बांटने वो 19 तारीख को अपनी बाइक से घर से निकला था। देर शाम परिजनों ने बात की तो बताया की कूरेभार पहुंचा हूं उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने किसी अनहोनी के चलते थाने पर तहरीर दी।
विपिन अब कोतवाली नगर थाना अंतर्गत सिरवारा रोड पर अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। किसी व्यक्ति ने घर पर सूचना दी। परिजनों के मुताबिक युवक के पास न तो उसका मोबाइल मिला न ही बाइक। उसके सिर में चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं और वो कुछ बता भी नहीं पा रहा है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज है। जांच की जा रही है। अभी युवक कुछ बता नहीं पा रहा है। मोबाइल नम्बर ट्रेस किया जा रहा है।