IMG 20190222 112914 - अग्नि पीड़ित परिवारों को चर्चित समाजसेवी राजन पांडे ने सहायता

अग्नि पीड़ित परिवारों को चर्चित समाजसेवी राजन पांडे ने सहायता

अयोध्या आस-पास

सुरेन्द्र सिंह

अयोध्या
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव नेवाज का पूरवा में आठ यादव परिवार तथा रुदौली विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा बदलेपूर में आठ वन राजा परिवारों में लगी आग से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई जिसकी सूचना मिलते ही जिले के चर्चित समाजसेवी राजन पांडेय स्वयं तथा अपने पुत्रों अमित अंकित अर्पित के साथ पीड़ित परिवारों के मध्य पहुंचे तथा उन्हें साड़ी दरी चद्दर कंबलऔर 500-500 रुपये की आर्थिक मदद करते हुए आगे भी हर यथासंभव मदद का आश्वासन देकर उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *