images 6 1 - अगवा हुई नाबालिक बालिका बरामद केस दर्ज।

अगवा हुई नाबालिक बालिका बरामद केस दर्ज।

तारुन-अयोध्या

अगवा हुई नाबालिक बालिका बरामद केस दर्ज।

images 6 1 - अगवा हुई नाबालिक बालिका बरामद केस दर्ज।

तारुन_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारून थाना क्षेत्र तीन दिन पहले अगवा हुई नाबालिक लड़की को पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी का चालान कर दिया है। घटना तारुन थाना अंतर्गत एक गांव की है। जहां पीड़िता के बाबा जगराम ने आरोप लगाया था कि नातिन की उम्र 13 वर्ष के लगभग है। जो इसी थाना क्षेत्र फतेहपुर कमासिन मजरे वनराजा बस्ती निवासी दिनेश पुत्र राम भवन अपने साथियों की मदद से बहला फुसलाकर गत शनिवार की दोपहर को अपने साथ लेकर कहीं चला गया है।
प्रभारी निरीक्षक लल्लन यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एक नामजद आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान न्यायालय को किया गया है।वहीं लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *