अयोध्या जिले के फ़िरोजपुर निवासी व साकेत के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके राजमणि सिंह को उनकी कार्यशैली व कुशल नेतृत्व को देखते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा राष्ट्रीय महामंत्री का प्रभार दिया गया। जिससे क्षत्रिय समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
श्री सिंह जी अपने आदर्श विचार व कुशल नेतृत्व के बल पर अयोध्या में एक अपनी शाख बनाए हुए हैं और राजनीति में भी अच्छी पकड़ रखते हैं। लगातार हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाले लोगों में से हैं उनकी चर्चा क्षेत्र में आम है।
श्री सिंह जी ने इस बड़ी जिम्मेदारी को लेकर कहा हम संविधान के दायरे में रहकर कार्य करेंगे और संगठन की तरफ से जो यह जिम्मेदारी दी गई है इसको हम कुशल पूर्वक इस का निर्वहन करेंगे और सदैव इसका सदुपयोग करेंगे गलत का समर्थन कभी नहीं करेंगे जो उचित व न्यायोचित होगा वह कार्य हरगिज किया जाएगा।