akhilesh - अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया प्रहार, कहा- 2024 के चुनावों के बाद जनता को नहीं होगा वोट देने का अधिकार।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया प्रहार, कहा- 2024 के चुनावों के बाद जनता को नहीं होगा वोट देने का अधिकार।

लखनऊ
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया प्रहार, कहा- 2024 के चुनावों के बाद जनता को नहीं होगा वोट देने का अधिकार।
akhilesh - अखिलेश यादव ने बीजेपी पर किया प्रहार, कहा- 2024 के चुनावों के बाद जनता को नहीं होगा वोट देने का अधिकार।
लखनऊ ।
लखनऊ समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इस चुनाव से भारत का भविष्य तय होना है। 2024 के चुनावों के बाद भाजपा जनता को वोट का अधिकार ही नहीं मिलने देगी, इसलिए आज से ही सभी को प्रचार में जुट जाना है।
अखिलेश यादव शनिवार को प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा घोटाले और घपले हुए हैं। लोगों को फर्जी केसों में फंसाने और विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए ईडी, सीबीआई, इन्कमटैक्स का दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा सरकार में कालाधन और बढ़ा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी देने वाली भर्ती परीक्षा का भाजपा सरकार ने जानबूझकर पेपर लीक कराके नौजवानों को बर्बाद कर दिया है। भाजपा किसी को नौकरी नहीं देना चाहती है। फूट डालो और राज करो अंग्रेजों वाली नीति के तहत भाजपा समाज में नफरत फैलाने और बांटने का काम कर रही है। भाजपा का एजेण्डा साम्प्रदायिकता फैलाना है। अब जनता सब जानने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *