#_लखनऊ
========पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रयागराज आगमन से पूर्व लखनऊ में रोके जाने और सांसद धर्मेंद्र यादव पर लाठीचार्ज से सपाई में जबरदस्त आक्रोश है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और जाम लगा कर धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं।
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
प्रयागराज : लाठीचार्ज में सांसद धर्मेंद्र यादव का सिर फूटा
=================
प्रयागराज में सांसद धर्मेंद्र यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्र नेता रिचा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बालसन की ओर जा रहे थे। बालसन चौराहे पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद कुछ लोग यही धरने पर बैठ गए। पुलिस ने विरोध किया तो बखेड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने भीड़ को हटाने के की कोशिश की तो उग्र लोगों ने पथराव कर दिया। जमकर तोड़फोड़ करने लगे जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया। इस हमले में सांसद धर्मेंद्र का सिर फुट गया। रिचा समेत कई लोग जख्मी हो गए। डीएम एसएसपी मौके पर हैं।
लखनऊ राजभवन के गेट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
लखनऊ में राजभवन के गेट पर सपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन जाकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। सपाइयों ने आरोप लगाया कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है और सपा मुखिया को युवाओं से नहीं मिलने देना चाहती।
👉 बुधवार को राज्यपाल से मिलेंगे अखिलेश यादव
लोकसभा चुनाव के मुद्दे नजर अब सपा व सरकार आमने सामने आ गये लगते हैं। अखिलेश यादव अपना विरोध जताने के लिए बुधवार को दस बजे राज्यपाल रामनाईक से मिलने जाएंगे। अखिलेश यादव को इस मामले में सहयोगी बसपा सुप्रीमो मायावती का भी पूरा साथ मिला है।
