अंबेडकर नगर से समाजवादी पार्टी ने विधायक को दिया लोकसभा का टिकट।
अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकर नगर लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है, अम्बेडकर नगर से सपा ने लालजी वर्मा को लोकसभा का टिकट दिया है, मंगलवार को सपा ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है,16 प्रत्याशियों की लिस्ट में लालजी वर्मा का नाम भी शामिल है। अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट से लालजी वर्मा चुनाव मैदान में उतरेंगे, लालजी वर्मा कुर्मी बिरादरी के बड़े नेता माने जाते हैं।
उत्तर प्रदेश की सियासत जाति बिरादरी में जकड़ी हुई है, यादव के बाद ओबीसी वर्ग की दूसरी सबसे बड़ी जाति कुर्मी को बताया जाता है,अम्बेडकर नगर में कुर्मी मतदाताओं के प्रभुत्व को देखते हुए, समाजवादी पार्टी ने लालजी वर्मा पर भरोसा जताया है, राष्ट्रीय महासचिव लालजी वर्मा चुनावी रण में उतरेंगे, वर्तमान में लालजी वर्मा कटेहरी विधानसभा से विधायक हैं। समाजवादी पार्टी से पहले लालजी वर्मा बसपा में भी रह चुके हैं, 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले लालजी वर्मा ने बसपा से निकल कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अम्बेडकर नगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया।