new project 2022 08 01t173753928 1659355721 1 - अंबेडकरनगर जेल में बंद कैदी की मौत, बीमार होने के बाद कराया गया था जिला अस्पताल में भर्ती

अंबेडकरनगर जेल में बंद कैदी की मौत, बीमार होने के बाद कराया गया था जिला अस्पताल में भर्ती

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

अंबेडकरनगर जेल में बंद कैदी की मौत, बीमार होने के बाद कराया गया था जिला अस्पताल में भर्ती |

new project 2022 08 01t173753928 1659355721 1 - अंबेडकरनगर जेल में बंद कैदी की मौत, बीमार होने के बाद कराया गया था जिला अस्पताल में भर्ती

अंबेडकरनगर जिला कारागार में बन्द एक विचाराधीन कैदी की आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक कैदी की पहचान 45 वर्षीय राम सागर पुत्र विदेशी निवासी ससपना थाना बेवाना के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक बंदी लूट और हत्या के अपराध में कारागार में बंद था।
सूचना के मुताबिक बेवाना थाना इलाके के ससपना निवासी राम सागर पुत्र विदेशी 5 जुलाई 2022 को लूट हत्या सहित विभिन्न अपराधों में जेल भेजा गया था। बताया जाता है कि कैदी की तबियत सोमवार को अचानक खराब हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैदी के मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया।
जेल अधीक्षक हर्षिता मिश्रा ने बताया कि कैदी अचानक बीमार हुआ, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जंहा उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *