अंडा व्यवसाई को मारी गोली, बाइक सवार चार बदमाश फायरिंग कर हुए फरार, गले में लगी गोली, हालत गंभीर।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में एक अंडा व्यवसायी को चार बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली व्यवसायी के गले में लगी। उधर गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में व्यवसायी को पहले सीएचसी दोस्तपुर और वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। गुस्साए लोगों ने दोस्तपुर-बिरसिंहपुर रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
दोस्तपुर के गोसैसिंहपुर निवासी संतराम उर्फ लल्लू अग्रहरि (45) को मंगलवार देर शाम बाइक सवार चार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली सीधे व्यवसायी के गले में लगी और वो सड़क पर गिर गया। इसी दौरान बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। उन्हीं में से कुछ लोग व्यवसायी को लेकर दोस्तपुर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्रथम उपचार के बाद गंभीर अवस्था में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया।
वहीं सूचना पर सीओ कादीपुर विनय गौतम, दोस्तपुर थानाध्यक्ष पंडित त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने जाम लगाए लोगों को शांत कराना चाहा, लेकिन लोग एसपी के बुलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं एसपी सोमेन वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायल का हाल जाना।