अंगूठा लगवाने के बाद राशन के लिए लगाना पड़ता चक्कर।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों मैं राशन कोटेदारों द्वारा राशन वितरण के लिए कार्ड धारक उपभोक्ताओं से डिजिटल अंगूठा लगवा लिया जाता है। लेकिन राशन देने के लिए कई कई दिनों तक चक्कर लगवाया जाता है।डिजिटल माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के परोमा गांव में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को लेकर राशन ठेकेदार की कार्यशैली को लेकर कई ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।
परोमा ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि सरकारी राशन कोटे पर राशन के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। ग्राम पंचायत के मच्छु का पुरवा गांव निवासी ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें समय पर राशन नहीं मिल पाता है। कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है।
प्रधान ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उनसे भी शिकायत की है। कई लोग समय पर राशन न मिलने के चलते मजबूरी बस पड़ोस के दूसरे कोटेदार से राशन लेते हैं शनिवार को एडीओ पंचायत अजय तिवारी सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के लिए जब परोमा गांव पहुंचे तो गांव की महिलाओं द्वारा समय पर राशन न मिलने की शिकायत भी की गई। एडीओ पंचायत अजय तिवारी ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक को अवगत कराया जाएगा।